ड़ीघ भदोही उत्तर प्रदेश के प्रधान नहीं सम्भाल पा रहे हैं खुद की जिम्मेदारी।
अभी हाल फिलहाल मे कुछ फोटोग्राफ सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि प्रधान अपने दायित्व से पीछे हटते दिख रहे हैं।
ग्राम पंचायत ड़ीघ की जर्जर व्यवस्था :
भदोही के ग्राम पंचायत ड़ीघ के प्रधान जिनकी जिम्मेदारी बहुत है।हाल फ़िलहाल में एक फोटग्राफ सोशल नेट्वर्क पे बहुत तेज़ी से फैल रहा है।जिसमें साफ़ -साफ़ नज़र आ रहा है की काम को सुचारु रूप से नहीं किया जा रहा है। ड़ीघ ग्राम के जनता के मुताबिक़ काम को लेके प्रधान की पकड़ कमज़ोर होती जा रही है।
ग्राम प्रधान "गंगाधर यादव" के द्वारा प्लास्टिक बैंक बनाया गया था जिसका जनता को साफ़ संदेश दिया जा रहा था की ग्राम को स्वछ रखने में अपना सहयोग दे लेकिन जनता को जगरूप कर के ग्राम प्रधान खुद उसपे अमल ना कर सके और प्लास्टिक बैंक फ़िलहाल जब से लगा है तभी से एक बार भी साफ़ नहीं करवाया गया है।सरकार के निर्देशो द्वारा प्लास्टिक बैंक की नियमित सफ़ायी होनी चाहिए लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है।
जनता के विचार:
जनता का कहना है की किसी भी कार्य को सुचारु रूप से नहीं किया जाता है।प्लास्टिक बैंक ही नहीं बल्कि अन्य विकाश भी इसी तरीक़े से संचार किया जा रहा है।जिससे जनता को दिक़्क़तों का सामना कर पड़ रहा है।