19-04-2025 Saturday 07:38 PM
the srp news
Android Mobile से Wifi Password  कैसे साझा करे जाने आसान तरीक़ा : THR SRP NEWS
How To / 2024-08-31 08:19:17 / Share this article:
ACHYUT
ACHYUT

Android Mobile से Wifi Password कैसे साझा करे जाने आसान तरीक़ा : THR SRP NEWS

कभी कभी आपको अपना Password अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार के साथ साझा करना होता है तो आप को याद नहीं रहता है या कभी आप किसी को Password बताना नहीं चाहते है लेकिन उसको अपने वाइफ़ाई से कनेक्ट करना चाहते है लेकिन आपको Password याद नहीं रहता है लेकिन आपके सामने हम कुछ तरीक़े लाए है जिससे आप अपना password बिना बताए साझा कर सकते है।

Android Mobile से Wifi Password कैसे Share करे 

अगर आपका Android Mobile वर्जन 10 या उसके ऊपर है तभी ये तरीक़ा आपके काम आने वाला है जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी को भी अपना Password साझा कर सकते है। हम आपको विस्तृत जानकारी  Redmi 10Pro Mobile में कर के दिखा रहे है।

स्टेप 1 पहले आपको अपने Mobile Setings में जाके WIFI पे क्लिक करना है आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपका WIFI Setings खुल जाएगा।


स्टेप 2 आपका जैसे ही WIFI setings ओपन होता है तो आपको share या QR Code विवरण देखने को मिलेगा अगर आप QR कोड पर Click करते है वैसे ही आपके सामने एक QR कोड दिखेगा जिसे आप किसी दूसरे MOBILE से स्कैन कर के कनेक्ट कर सकते लेकिन स्कैन करने का Optison आपको सिर्फ़ ऐंड्रॉड 10 या उसके ऊपर वाले ही वर्जन में ही देखने को मिलेगा।


 


पूछे गए सवाल 

क्या हमें किसी के साथ WIFI Password Share करना सही है।

आप अपने जान पहचान वाले के साथ Password Share कर सकते है अगर वो आपका विस्वसनीय है अन्यथा किसी के साथ अपना Password Share करना उचित नहीं है।

WIFI Password Share करने से क्या कोई मुझे कोई ख़तरा है?

जी बिलकुल अगर आप किसी अनजान के साथ अपना WIFI Password साझा करते है तो आप मुश्किल में पड़ सकते है क्यू कि Hacker आपके पर्सनल DATA को ख़तरा कर सकते है जिससे आपकी कोई प्राइवेट चीजें किसी ग़लत आदमी के हाथ लग सकती है।


Read More:

Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join

No Comments

Leave a comment

© The SRP News. All Rights Reserved. Designed & Developed by Satyagyan Technology