Technology/2024-08-31 08:02:37/Share this article:
ALEX
Breaking: WhatsApp Set to Be Banned Across India - Find Out Why! THE SRP NEWS
WhatsApp Set to Be Banned Across India:
आख़िर क्यू इतना ज़्यादा यूज़ होने वाला App आज बैन होने की कगार पे खड़ा है।हालाँकि अभी तक कोई भी तारीख़ सामने निकल कर नहीं आयी है की WhatsApp कब भारत में प्रतिबंधित होगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अगर WhatsApp अपने नियमो में बदलाव नहीं लाता है तो उसे भारत में रहना मुश्किल हो सकता है।
Why WhatsApp Banning Accounts In India :
WhatsApp अपने ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए जितने भी ग़लत तरीक़े से Accounts बनाए गए है। उनको जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।अभी तक WhatsApp ने क़रीब 66 लाख से अधिक WhatsApp Accounts पे प्रतिबंध लगा चुका है।
WhatsApp का कहना है की जो भी WhatsApp के नियमो के ख़िलाफ़ कार्य करेगा उसका Account हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी WhatsApp पे अफ़वाह भरे SMS पर रोक नहीं लगा पा रहा है और इसी को मद्दे नज़र रखते हुए भारतीय सरकार ने WhatsApp को चेतावनी दी है अगर जो भी ऐसी तरह के अफ़वाह फैला रहे है उनका डेटा भारतीय सरकार से साझा नहीं किया गया तो उनको भारत छोड़ना पड़ सकता है।
How many People WhatsApp Use in India :
भारत की जनसँख्या अत्यधिक बढ़ती जा रही है और इसी के साथ सोशल मीडिया पे लोग बहुत तेज़ी से कूच कर रहे है।जिससे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म पर अत्यधिक ट्राफ़िक आ जाता है भारत में WhatsApp उपयोगकर्ता इस समय क़रीब 535.8 मिलियन है जो कि हर साल 16% बढ़त बनाते जा रहे है।