19-04-2025 Saturday 06:00 AM
the srp news
Everyone is making astro apps you fool be careful : THE SRP NEWS
Dharmik / 2024-08-08 05:33:20 / Share this article:
ALEX
ALEX

Everyone is making astro apps you fool be careful : THE SRP NEWS

Astrotalk Fake? :

आज कल बहुत तेजी से लोगों मे अपने आप को जानने की होड़ मची हुयी है कोई भी समस्या हो तो तुरंत उपाय तलाश शुरू कर देते हैं। लेकिन उनकी मजबूरी का फायदा उठाने वाले धर्म का आड़ लेके अपना बिजनेस बढ़ा रहे हैं..हाल ही में कुछ भविष्य बताने वाले पंडित ऑनलाइन अपना दुकान लेके आए हैं जो कि बहुत तेजी से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। कहीं पे भी Ads चला रहे हैं और लाचार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। 


कैसे करते है आपके साथ फ़्रॉड:

हाल ही में THE SRP TEAM के जाँच पड़ताल मे हमारी टीम खुद जाके ऐसे कई Apps पे जाके अपना Account create किया और देखा कि वहां पे फ्री मे आपका समस्या का समाधान किया जा रहा है लेकिन वहां आपको एक समय सीमा दिया जाता है कि आप कुछ मिनट तक ही फ्री मे बात कर सकते हैं उसके बाद आपको पर मिनट के हिसाब से कीमत का भुगतान करना होगा जो कि एक आम नागरिक के लिए बहुत ज्यादा है.. वहां पे किसी भी पंडित से बात करने के लिए आपको कम से कम 25 रुपये मिनट का प्रावधान है जो कि कुछ सेकंड तक आपको automatically जबाव मिलता रहेगा... 

आपको हमेशा एक ऐसा जवाब देंगे जिसमें बहुत सारे आपको व्याधा दिखेगी और आप उनसे बात करने लिए ज़्यादा समय लागेयंगे जिससे उनका मिनट के हिसाब से पैसे अकाउंट से कटते रहंगे और आप की समस्या का समाधान बोल कर कुछ नहीं होगा।


Instagram से होती है ठगी :

जितने भी अस्त्रों ऐप्स है वो अपना लिव सेसन इन्स्टग्रैम पे दिखते है जिसमें इनहि के लोग़ सवाल जवाब करते है जिसका ये उत्तर देते है और अन्य लोगों को भी पकड़ते है लेकिन उनकी लव लाइफ़ वाले सावल पकड़ते है जो कि पहले से किसी के प्यार में पड़ कर ब्रेन बदला हुआ रहता है और उनको प्यार मिलेगा और उनकी जीवन सफल होगा ये सब बातें कर के पैसा ऐठ्ने का कार्य ऐप्स करती है।

कैसे बुलाते है अपने Apps पे :

जो वक्ति बहुत परेशान दिखता है उसको ये लोग़ थोड़ा बहुत मनगढनत कहानी सुना के बोल देते है की पूरा उपाय समझने और अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए आप हमारी Apps पे जाके लॉगिन करे जब आप App पे जाते है तो वहाँ बात करने के लिए 25 से 30 रुपए मिनट चार्ज करते है जिसमें से शुरूवात के क़रीब 2 मिनट आपको औटोमटिक रिप्लाई आता है और आपके पैसे अकाउंट से काट लिए जाते है।फिर आपसे कोई जुड़ता है वो आपके पिछली कहानियो के बारे में सुनता है ये सब प्रोसेस में आपका 5 मिनट समय चला जाता है।उसके बाद आपको वो रेमडी बता के छोड़ देते है बोलते है 6 महीने करो उसके बाद रिज़ल्ट दिखने लगेगा अगर आपकी इसी बीच चैट बंद हो गया तो आपको वह वक्ति दुबारा नहीं मिलेगा और आपको पूरी बात फिर बताने पड़ेंगे जिससे मीठा ज़हर देके लोगों से पैसे लिया जा रहा है।

क्या आपने भी ऐसी Apps पे जाके अपने पैसे लगाए है तो आपको क्या जवाब मिला कॉमेंट कर के बताए। 


Read More:

Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join

No Comments

Leave a comment

© The SRP News. All Rights Reserved. Designed & Developed by Satyagyan Technology