19-04-2025 Saturday 06:06 AM
the srp news
Jasprit Bumrah Biography Girlfriend Income Cricket Career: THE SRP NEWS
Biography / 2024-08-15 07:06:24 / Share this article:
ALEX
ALEX

Jasprit Bumrah Biography Girlfriend Income Cricket Career: THE SRP NEWS

About Jasprit Bumrah:

जसप्रीत सिंह का पूरा नाम जसबीर सिंह बुमरह है।  जसप्रीत बुमरह का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 6 दिसम्बर 1993 में हुआ था ये दाये हाथ के तेज़ गेदबाज है। गेंद की रफ़्तार  140 से 145 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Detailed life:

बुमरह दाये हाथ के भारतीय तेज़ गेंदबाज़ है। घरेलु स्तर पे गुजरात और मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते है। जसप्रीत बुमरह का जन्म 6 दिसम्बर 1993 में गुजरात  के अहमदाबद सहर में हुआ था । इनके पिता का नाम जसबीर सिंह और माता का नाम दलजीत बुमरह है। इनका प्रारंभिक जीवन बहुत कठिनाई से गुजारी है।


बुमरह 150 विकट लेने वाले भारतीय सबसे तेज़ गेंदबाज़ है। और (ODI) में 100 विकट लेने वाले  दूसरे नंबर पर है।15 मार्च 2019 को इन्होंने स्टार स्पोर्ट्स टीवी होस्ट संजना गणेशन से इन्होंने शादी की और अपने वैवाहिक जीवन की शुरूवात की बुमराह अपने वैवाहिक जीवन से काफ़ी खुश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इनके दादा जी 2015 में  रेल ट्रैक के बगल में मृत पाए गए।

Cricket Career :

जसप्रीत बुमराह T20 international में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ है इन्होंने अभी तक 64 विकेट लिए है।इन्होंने ये विकेट 2021 T20 वर्ल्ड कप में INDIA VS SCO के मैच के दौरान कारनामा कर दिखाया था।2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया जिसमें गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड के ख़िलाफ़ इन्होंने 1 ओवर में 35 रन बनाके एक टेस्ट मैच का सबसे महँगा ओवर और रिकार्ड बना डाला। भारतीय प्रीमियर लीग में जसप्रीत बुमराह ने 2013 में अपना पहला कदम रखे थे और अपने तेज गेंदबाज़ी के वजह से इन्होंने उस मैच में 3 विकेट भी हशिल किया था और इनका क्रिकेट भविस्य वही से शुरूवात हुआ।  




Read More:

Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join

No Comments

Leave a comment

© The SRP News. All Rights Reserved. Designed & Developed by Satyagyan Technology