Kupwara Terror Attack :जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला एक जवान शाहिद 4 घायल- THE SRP NEWS
श्रीनगर: आज सुबह से सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें भारतीय सैनिक और आतंकी के साथ मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का 1 जवान शाहिद हो चुका है और 4 जवान घायल हो चुके है।हालाँकि भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 1 आतंकी को मार गिरया है लेकिन दुःखद ये है की भारतीय सेना ने 1 जवान खो दिया है फ़िलहाल आतंकियो के साथ मुठभेड़ जारी और वो जंगल के पहाड़ियों में छुपे बैठे है।
भारतीय सेना को सूचना मिली थी की आतंकीय संगठन कुपवाड़ा के कमकारी इलाक़ा में पाकिस्तानी बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) आतंकियो को घुसपैठ करा रहा है। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
ये हमला कारगिल विजय दिवश के ठीक एक दो दिन बाद हुआ है।विजय दिवश पे प्रधान मंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन के टाइम ये कहा था कि आतंकियो को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी हमारी सेना और उनका मुँह तोड़ जवाब देगी।
इसी महीने 15 जुलाई को डोडा के डेशा में आतंकियो के मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और 5 पुलिस कर्मी शाहिद हुए थे। जिसमें हमारी भारतीय सेना ने कड़े मुक़ाबले करते हुए 5 आतंकीयो को ढेर कर दिया था।इन आतंकियो पे 5 लाख रुपए तक का इनाम भी घोसित किया गया था।