19-04-2025 Saturday 06:06 AM
the srp news
PM मोदी का दस साल होगा स्वर्ण शब्दों में अंकित अमित शाह : THE SRP NEWS
Politics / 2024-08-04 08:25:13 / Share this article:
ALEX
ALEX

PM मोदी का दस साल होगा स्वर्ण शब्दों में अंकित अमित शाह : THE SRP NEWS

AMIT SHAH :

अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है : अमित शाह ने अभी अभी बयान जारी करते हुए कहा की मोदी की सरकार के दस साल एक बड़ी उपलब्धि है। जो कि कोई अन्य नेता ने अब तक नहीं किया है वो मोदी ने कर दिखाया है।

हालाँकि अमित शाह का बयान बड़े मायने रखता है जब भी वो ऐसे बयान देते है तो कुछ ना कुछ बड़ा कारण होता है। हाल ही में अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म X पे बयान जारी करते हुए कहा की मोदी के दस साल स्वर्णिम साल है।


अमित शाह ने क्या कहा :

अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए कहा की चाहे चाँद पे तिरंग पहुँचना हो, या सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करके  दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना हो या फिर धारा 370 समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बनाना हो चाहे राम मंदिर बनाना हो, रोड का जाला बनाना हो, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रचर खड़ा करना हो या रेलवे स्टेशनों को नया बनाना हो. हर क्षेत्र में विकास का एक नए नज़रिए वाला अनुभव देश की जनता ने किया है।

किसने क्या कहा :

हालाँकि भाजपा समर्थक बहुत प्रसंसा कर रहे है इस बात का वही विपछ इस का जम कर विरोध कर रहे है। 




Read More:

Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join

No Comments

Leave a comment

© The SRP News. All Rights Reserved. Designed & Developed by Satyagyan Technology