19-04-2025 Saturday 06:06 AM
the srp news
Social Media से हो रहे है लोग बर्बाद । क्या है असली वजह : THE SRP NEWS
Technology / 2024-08-31 08:00:12 / Share this article:
ALEX
ALEX

Social Media से हो रहे है लोग बर्बाद । क्या है असली वजह : THE SRP NEWS

Instagram Reels: 

आज कल लोग़ सोशल मीडिया का बहुत उपयोग कर रहे है। लेकिन कुछ लोग बहुत परेशान है। बता दे कि आज कल लोग अपना अत्यधिक समय सोशल मीडिया पे ब्यतित करते है।जससे उन्हें बहुत सारे फ़ायदे और नुक़सान भी है।

Benefits of social media:

सोशल मीडिया एक अहम हिस्सा धीरे धीरे लोगों का बन गया है इसपे लोग काफ़ी समय देते है जिससे उन्हें कुछ समय में दुनिया की कई खबरें मिल जाती है ।चाहे वो कोई भी बात क्यू ना हो सोशल मीडिया के आने से किसी भी आम नागरिक का आवाज़ लोगों तक पहुँच रहा है।जिससे उसकी मदद हो पा रहा है और वो अपनी बातें दुनिया के सामने रख पा रहा है। किसी भी देश की कोई भी घटना हो उसका पता जल्द आम लोगों तक पहुँच जाता है। पहले के समय में बहुत सारी घटनायें पता ही नहीं चल पाती थी जिसके वजह से उसके ख़िलाफ़ कोई आवाज़ नहीं उठा पता था लेकिन अब कोई भी बात हो लोगों तक कुछ सेकंड में पहुँच जाता है।


Disadvantages of social media:

बता दे आपको आज के समय में सोशल मीडिया पे पता नहीं कितने मिलियन यूज़र है और अनगिनत पोस्ट रोज़ सोशल मीडिया पे किए जा रहे है।लेकिन सोशल मीडिया का एक लूप है जो कि किसी भी घटना का सही से पहचान नहीं कर पाती है की वो समाज के लिए सही है की नहीं। कोई भी किसी भी प्रकार का पोस्ट कर देते है जिससे लोगों में हेय भावना एक दूसरे के लिए उठती है। हालाँकि पुलिस अपना काम बखूबी करती है लेकिन तब तक बहुत देरी हो जाती है।


जिसके दिमाग़ में जो भरना था वो पोस्ट करने वाला भर देता है और पुलिस सिर्फ़ एक लोग पे कार्यवाही कर के अपना काम ख़त्म कर देती है लेकिन जितने लोगों तक ये बात पहुँच चुकी रहती है। उसको कोई भी नहीं निकाल सकता है लेकिन ऐसा क्यू , क्यूँकि अगर आप हर पोस्ट सभी लोगों तक पहुँचे ज़रूरी नहीं इसी वजह से सही पोस्ट लोगों तक पहुँच ही नहीं पाता है।

Instagram Reels क्यू है ख़तरनाक:

हालाँकि अभी सभी सोशल प्लेटफ़ोर्म अपना एक शॉर्ट विडीओ कैटेगरी दिया है जिसमें लोग अपने से किसी भी बात बोलने की आज़ादी है।लेकिन सोशल मीडिया का अलगोरिदम जैसा आप देखना चाहेंगे वैसे ही पोस्ट आपको पोस्ट दिखता चला जाएगा अगर वो किसी के ख़िलाफ़ विडीओ देख रहा है।


तो उसकी बुराई तो दिखेगी लेकिन उसकी आदमी की अच्छाई उसे देखने को नहीं मिलेगी क्यू की आपको उसकी अच्छाई देखने में कोई लगाव नहीं है वो आपको ग़लत पोस्ट ही दिखता चला जाएगा।

Social Media Wastage of time:

आपका समय बहुत तेज़ी से बर्बाद हो रहा है और आपको पता भी नहीं चल रहा है की आपको एक मीठा ज़हर दिया जा रहा है।आप किसी भी एक विडीओ को देखते है आपको उसी प्रकार की लाखों विडीओ देखने को मिल जाएगी जो की आप देखते थक जाएँगे लेकिन उस प्रकार का विडीओ नहीं और आपको उस चीज़ का लत जाती है।


जिससे आपका बहुत नुक़सान होता है और आप अपने निजी ज़िंदगी में कुछ नहीं कर पाते है।और आपको पूरा समय बर्बाद हो जाता है।

Children are being ruined by social media:

आज कल माँ बाप अपने छोटे छोटे लड़के लड़कियों को नया फ़ोन देके अपना ध्यान रखें के लिए बोलते हालाँकि माँ बाप नहीं चाहते की उनका संतान ख़राब हो उनको फ़ोन इस लिए दिया जाता है कि वो कहा है और कैसे है इसका ध्यान रखा जायँ और उनको पढ़ाई लिखाई में सहयोग हो सके लेकिन सोशल मीडिया एक खुला ओपन सोर्स है.


जिससे उसमें उन्हें खुली आज़ादी मिलती है की वो कुछ भी कर सकते है।और वो नादान रहते है तभी से ग़लत संगत और ग़लत प्रकार की विडीओ देख कर अपने मार्ग से भटक जाते है और उनकी ज़िंदगी कुछ ही दायरे में सिमट जाती है।जससे आने वाले समय में कमजोर दिमाग़ वाले लड़के लड़कियाँ होगी क्यू की इसका असर हमारे दिमाग़ पे पड़ता है और दिमाग़ जैसा सोचेगा लोग धीरे धीरे उसी तरफ़ ढलते जाते है।



Read More:

Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join

No Comments

Leave a comment

© The SRP News. All Rights Reserved. Designed & Developed by Satyagyan Technology