TMKOC: बबिता जी ने जेठालाल का नाम सुनके बोल इसपे बात ना करे तो अच्छा होगा! - The SRP News
TMKOC: बबिता जी ने जेठालाल का नाम सुनके बोल इसपे बात ना करे तो अच्छा होगा !
TMKOC भारत में एक बहुत ही मनपसंद कार्यक्रम है जिसमें जेठालाल और बबिता जी को लोग बहुत ही लोग पसंद करते है लेकिन अभी हाल ही में बबिता जी ने कुछ ऐसा बोल दिया की लोगों में एक अलग चर्चा का विषय बन गया है।
बबिता जी ने क्या बोला :
तारक मेहता शो में बबिता जी का रोल प्ले करने वाली मूनमून दत्ता ने ऐसा बर्ताव किया की लोगों ने देख अच्म्भित माना अभी हाल ही में बबिता जी अपने माता के साथ बाहर स्पॉट हुयी और मीडिया ने जब उनसे जेठालाल के बारे में बात की तो उन्होंने ऐसा बोलो की लोग सुन कर दंग रह गए।
किस बात पे बबिता जी हुयी नाराज़ :
TMKOC में बहुत दिनो से बबिता जी का रोल प्ले कर रही है मूनमून दत्ता इसी बीच उनसे पूछा गया कि आपका जन्मदिन नज़दीक आ रहा है क्या आप जेठालाल को अपने जन्मदिन पे अपने घर इन्वाइट करने वाली है? आप जेठालाल को अपने जन्मदिन पे ज़रूर बुलाना इस बात को लेकर बबिता जी काफ़ी रीऐक्ट करते हुए बोली की आप लोग कभी तो रहने दीजिए रियल लाइफ़ और शो अलग है।