Top Upcoming 125cc Bike in India 2024
भारत में बाइक का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिसमे 100cc और 125 cc बाइक लोगो में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही है। इस साल के अंत तक बहुत से ब्रांड्स अपनी नयी बाइक मार्केट में उतारने वाली है। और साथ-साथ नए टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा दे रही है।
1. KTM DUKE 125cc :-
KTM DUKE 125cc अन्य देशो में लांच हो चुकी है। लेकिन भारत में अभी तक लांच नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM DUKE 125cc जल्द ही अपना लॉच इवेन्ट रखेगी। रेपोट्स के मुताबिक 2 से 3 महीनो में भारत में लांच होगी अगर कीमत की बात करे तो 215000 से लेकर 220000 तक का अनुमान लगया जा रहा है।

विशेषताएँ
इंजन कैपिसिटी की बात करे तो KTM DUKE 124.7cc की दमदार इंजन कैपिसिटी के साथ आएगी जिसमे आपको 6 मैन्युअल स्पीड गियर मिलेंगे और 40 किलोमीटर प्रति लीटर की छमता रहेगी। बाइक का वजन करीब 159 KG रहेगी पेट्रोल टैंक कैपिसिटी 13.4 लीटर रहेगी इसके साथ साथ सीट की हाइट 822 mm रहेगी।
2.APACHE 125cc :-
TVS की सभी बाइक बहुत लोकप्रिय रही है। भारतीय लोगो के बिच जिसमे से TVS APACHE के सभी सेगमेंट बाइक बहुत ही लोकप्रिय रही है। इसी को देखते हुए TVS ने APACHE की एक नया लुक लेके मार्केट में कदम रख रही है। जो की 125cc में रहेगी जिसकी कीमत लगभग 130000 की रहेगी भारतीय बाजार में जो की भारतीय बाजार को देखते हुए बहुत ही लोकप्रिय हो सकती है।

विशेषताएँ
इंजन कैपिसिटी की बात करे तो TVS APACHE 124.7cc और 5 मैन्युअल स्पीड गियर मिलेगी इसके साथ साथ आपको 40 से 45 प्रति किलोमीटर की छमता देखने को मिल सकती है। बाइक का वजन करीब 170 किग्रा का अनुमान लगया जा रहा है। टैंक कैपिसिटी की बात करे तो 14 लीटर का रहेगा।
3. KAWASAKI Z400 :-
KAWASAKI Z400 विदेशी बाजार में बहुत पहले से चल रही लेकिन भारतीय बजार में अभी तक नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुआताबिक जल्द ही कावासाकी अपनी नयी बाइक Z400 भारतीय बाजार में उतारेगी जिसकी बाजार में कीमत करीब 4 से 5 लाख रूपये बताई जा रही है।

विशेषताएँ
KAWASAKI Z400 की इंजन की दमदार कैपिसिटी 399cc रहेगी माइलेज की बात करे तो 26 किलोमीटर प्रति लीटर रहेगी KAWASAKI Z400 की वजन करीब 170 किग्रा आकी जा रही है। डिस्क की बात करे तो आपको रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेगा।
4. BAJAJ N125 :-
बजाज अपनी मजबूती भारतीय मार्केट में बना के रखी है। हाल में ही BAJAJ N125 भारतीय सड़को पे देखी गयी लेकिन कोई भी विस्तृत जानकारी अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है। ऐसा अनुमान लगया जा रहा है की BAJAJ N125 जल्द ही भारतीय मार्केट में नयी बाइक उतारने वाली है। फ़िलहाल अभी कुछ इमेजेज वायरल हो रही है।

5. ROYAL ENFIELD GORILLA 450cc:-
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की एक अलग ही पहचान है। रॉयल इनफिल्ड समय के साथ साथ नए नए टेक्नोलॉजी के साथ भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बनाये रखी है। भारतीय बाजार में जल्द ही ROYAL ENFIELD GORILLA 450cc उतरने वाली है। इस बाइक की कीमल लगभग 2.40 से 2.80 लाख रुपये बताई जा रही है।

रॉयल इनफिल्ड अपने भारतीय ग्राहक को मद्दे नजर रखते हुए 450cc इंजन की दमदार कैपिसिटी पेश की है। लेकिन अभी तक पूर्ण जानकारी बाइक को लेके रिविल नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 से 3 महीने में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है।
Read More:
Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join