Kolkata Rape Case पर कुमार सानू का बड़ा बयान - The SRP News
कुमार सानू का बड़ा बयान:
कुमार सानु ने एक बयान में कुछ ऐसा कहा की बॉलीवुड में हलचल मच गया है सानु ने चुप्पी तोड़ते हुए हुए बोला कि पूरा बॉलीवुड पूरा एक ज़िंदा मुर्दा हो चुका है जो कि वो बहुत लाचारी से ज़िंदा है किसी भी जुर्म के ख़िलाफ़ वो आवाज़ नहीं बुलंद नहीं करते है
कोलकाता रेप कांड पर बॉलीवुड के किसी बड़े कलाकार ने चूं तक नहीं बोला। मुझे किसी एक बॉलीवुड कलाकार का नाम बता दीजिए जिसने कोलकाता रेप कांड पर बोला हो। सबलोग अंदर से खोखले हैं, ये लोग डरपोक हैं, डर के मारे नहीं बोलते हैं।
इनके अंदर हिम्मत बिल्कुल नहीं है, रेप और मर्डर पर बोलने में भी इन्हें शर्म आती है।अन्याय के खिलाफ बोलना पड़ेगा, अगर आज नहीं बोला तो कल आपके घर पर दस्तक देगा अन्याय।बता दे की बॉलीवुड अन्य देश के घटना पे जल्दी ही सामने आता है लेकिन अपने देश के किसी घटना पे कोई भी बात नहीं करता है सिर्फ़ फ़ेम पाने के लिए जनता को इस्तमाल कर रहे है।