Enternainment/2024-08-31 12:05:27/Share this article:
ALEX
Maalik Movie : Rajkumar Rao ने जारी किया नया पोस्टर आने वाली है धमाकेदार गेंगेस्टेर फ़िल्म ।The SRP News.
Rajkumar Rao : राजकुमार अपने 40 वाँ जन्मदिन पर दर्शकों के लिए लेके आ रहे है धमाकेदार किरदार मालिक मूवी में राजकुमार ने सोशल अकाउंट Instagram पे एक पोस्टर को पोस्ट करते हुए अपने फ़ैन्स को चौका दिया
राजकुमार ने मालिक का पोस्टर साझा करते हए लिखा की मालिक के नयी दुनिया में आपका स्वागत है जल्द ही मुलाक़ात होगी अभी कुछ दिन पहले ही स्त्री ने सिनेमाघर में धमाल मचा के रखी है तब तक राजकुमार ने एक और नया लुक दिखा दिया है।
राजकुमार ने ये जानकारी भी साझा किया की फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है भारत के अलग - अलग शहरों में और जल्द ही भारतीय सिनेमाघर में आपको देखने को मिलेगा।बता दे की इस फ़िल्म का निर्देशन पुलकित कर रहे है और ये मानना है की ये मूवी ऐक्शन और थ्रिलर फ़िल्म होने वाली
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें भारत के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जा रहा है. मालिक (Maalik) का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स बैनर और जय शेखरमानी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है.