International/2024-09-04 09:43:06/Share this article:
ALEX
North Korea : King Jong Un ने अपने 30 अधिकारी को दी फाँसी वजह जानकर हो जाएँगे हैरान - The SRP News
तानाशाह का नाम बहुत सुना होगा लेकिन इस समय में किसी देश में तानाशाही चल रही है तो वो नॉर्थ कोरिया है अगर आप थोड़ा सा भूल करते है तो आपको ख़ामियाज़ा जान देके चुकाना पड़ेगा ऐसी ही एक घटना North Korea से निकल कर आ रही है।
Thirty officers hanged in North Korea:
उत्तरी कोरिया के सनकी और तानाशाह शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) का क्रूर चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने आया है। किम जोंग उन ने अपने देश के 30 वरिष्ठ अधिकारियों को फांसी दे दी है। इन लोगों को कसूर सिर्फ ये था कि ये लोग भयानक बाढ़ में लोगों को बचाने में नाकाम रहे थे।
बाढ़ ने चागांग प्रांत के कई हिस्सों को तबाह किया था, जिसमें 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि पिछले महीने भी पार्टी के 20-30 प्रमुख व्यक्तियों को मार दिया गया था।
कई देश में दोषियों को सजा नहीं हो रही है वो तारीख़ पे तारीख़ लेके ख़ुशी का ज़िंदगी जी रहे है और किसी देश में बेक़सूर को फाँसी की सजा हो जा रही है कहा तक ये बात सही है आप हमें अपना राय कॉमेंट में ज़रूर बताए।