The Goat Movie Review :
विजय थलपति की मूवी THE GOAT सिनमा घर में आ गयी है जो कि भारतीय दर्शकों को काफ़ी पसंद आने वाली है मूवी कि बजट 400 करोड़ है मूवी में ऐसे ही नहीं 400 करोड़ लगा दिया है मूवी में आपको Young Generation से लेके Old Generation देखने को मिलेंगी हालाँकि मूवी को एक ऐक्शन मूवी है लेकिन इसमें आपको भरपूर कॉमडी देखने को भी मिल जाएगा जिससे आप मूवी में लास्ट तक बने रहेंगे और आप ऊबने वाले नहीं है।

मूवी की स्टोरी की बात करे तो ये गांधी जी के ऊपर केंद्रित किया गया है इसमें थलपति विजय की बहुत सारे डबल कैरेक्टर देखने को मिलने वाले है मूवी में विजय एक Raw Agent है जो कि रिटायर हो चुके है लेकिन उनको बहुत सारे परेशानी उठानी पड़ती है मूवी मास मसाला बनायी गयी है विजय कि टोटल 5 कैरेक्टर दिखाया गया है जो कि सभी कैरेक्टर अपना बेहतर प्रदर्शन किए है जो कि काफ़ी सही है इसमें एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी है जो कि आप मूवी देखेंगे तभी आपको पता चलने वाला है।
The Goat Movie language:
मूवी की बात करे तो विजय थलपति की फ़ैन पूरे भारत में है इसके लिए मूवी पैन इंडिया भाषा में आने वाली है लेकिन मूवी की प्राइमरी भाषा तमिल है और बहुत जल्द आप सबको सभी भाषा में मूवी देखने मिलने वाली है।
