आज हम आपको बताने वाले है 5 सबसे बेहतरीन Smartwatch जो कि आपको प्रतिदिन काम आने वाले।जिससे आपको बहुत सहायता मिलने वाली है।
Fire Boltt Dapper:
Fire Boltt Dapper का स्क्रीन आपको अच्छा देखने को मिलता है इसमें आपको 2.15 TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है।इसमें अमोलड डिस्प्ले हो सकता था लेकिन नहीं दीया गया जो कि कुछ कम जँचता है। बैटरी की बात करे तो आपको इसमें 320mAh बैटरी बैकप के साथ मिल जाती है।अगर आप प्रतिदिन इस्तमाल करते है तो आपको क़रीब पाँच दिन का बैकप मिल जाएगा लेकिन चार्जिंग का समय बहुत लगता है आपको 3 घंटे तक का समय लग सकता है।इसमें आपको IP 68 का जल कवच मिलता है जो कि बहुत ही सही है आपको पानी में डूबा भी सकते है कोई दिक़्क़त होगी। आपको Google Maps,105 Watch Faces,Bluetooth Calling ,Voice Assistant जैसे बहुत सारे प्रीमीयम सुविधा देखने को मिल जाता है और ये आपको Online या Off-line 1,999 Price में मिल जाएगा।

Pebble Ultra Rapid :
Pebble Ultra Rapid की बात करे तो आपको काफ़ी प्रीमीयम लुक देखने को मिल जाता है इसमें सबसे ख़ास बात ये है की आपको Fast Charging देखने को मिलता है इस Smartwatch को पूरा 100% चार्ज होने में सिर्फ़ 30 Minute लगता है जो कि काफ़ी ही किफ़ायती साबित होता और इसमें सबसे अहम बात ये है की ये एक भारतीय कम्पनी है।इस Smartwatch में आपको साधारण स्क्रीन देखने को मिल जाती है लेकिन लुक काफ़ी प्रीमीयम देखने को मिलता है।इसेम आपको 1.83 का स्क्रीन देखने को मिल जाता है साथ ही साथ आपको इसमें Bluetooth Calling ,और आपको Smartwatch में Dial Pad और फ़ोन बुक देखने को मिल जाता है जो कि काफ़ी बेहतर सुविधा देखने को मिलता है। इसमें आपको कस्टम Watch Faces देखने को मिल जाता है जिससे आप अपना मनपसंद स्क्रीन लुक बदल सकते है। इस Smartwatch का Price आपको 1,699 देखने को मिल जाता है।
Boat Strom Call 3 :
Boat Strom Call 3 Smartwatch में डायल पैड ,माइक्रफ़ोन, स्पीकर देखने को मिल जाता है और सबसे बेहतरीन इसमें आपको Google Map देखने को मिल जाता है जो कि काफ़ी सही है।इसमें आपको 1.83 का HD स्क्रीन देखने को मिल जाता है साथ - साथ आपको IP67 का कवच देखने को मिलता है जिसमें आपको धूल मिट्टी और हल्के पानी में बेहतरीन रहेगा।आपको ये Smartwatch 1.550 रुपए में देखने को मिल जाएगा जो की काफ़ी बढ़िया है।
