Vinesh Phogat : Julana से जीत हासिल की भाजपा हार की क्या रही वजह- The SRP News
विनेश फोगाट की हुयी जीत :
विनेश फोगाट जो की ओलम्पिक में नहीं जीत पायी लेकिन राजनीति में मारी बाज़ी भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए हुए विनेश फोगाट ने 6 हज़ार वोटों से जीत हासिल किया।लेकिन भाजपा ने भी बहुत मुक़ाबला करते हुए अपनी बढ़त बनाए रखा और दूसरे स्थान पर बनी रही।
ये रहे इलेक्शन का फाइनल रिजल्ट:
जुलाना, हरयाणा इंडियन नेशनल कांग्रेस की विनेश फोगाट की हुई जित ये रहे सभी आकडे -
INC से Vinesh Phogat को कुल 65080 वोट मिले और 6015 वोट से जित हाशिल की.
BJP से Yogesh Kumar को कुल 59065 वोट मिला
INLD से Surender Lather को कुल 10158 वोट मिला
JJP से Amarjeet Dhanda को कुल 2477 वोट मिला
AAP से Kavita Rani को कुल 1280 वोट मिला है.
शेष अन्य 8 स्वतंत्र प्रत्याशी को कुल 611 वोट मिला है.
फाइनल हरीयाणा इलेक्शन रिजल्ट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे.