Vinesh Phogat : खेल के मैदान से राजनीति मैदान में रखा कदम मिला Congress से Ticket - The SRP News
कांग्रेस पार्टी :
कांग्रेस पार्टी ने अपना दाव खेलते हुए एक खिलाड़ी को चुनावी खेल में उतार दिया है।विनेश फोगाट ने जंतर मंतर से ओलम्पिक और इसके बाद राजनीति में कदम रख दिया है क्या विनेश का ये कदम उनके लिए सही रहेगा क्या वो अपने मनसुबो पे खरे उतर पाएँगी या उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। विनेश फोगाट को जैसे ही कोंग्रेस से टिकट मिला उन्होंने ट्वीट करके जानकारी साझा किया
विनेश फोगाट ने क्या कहा :
विनेश फोगाट ने अपना विचार X प्लेटफ़ोर्म पे साझा करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में जुलाना विधानसभा से प्रत्याशी बनने का अवसर देने के लिए सीनियर लीडरशिप का आभार व्यक्त करती हूं। जिस तरह एक खिलाड़ी के रूप में अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया, उसी समर्पण और जोश के साथ जुलाना हलके के विकास के लिए काम करूंगी। अपने हल्के के लोगों के आशीर्वाद, प्यार और समर्थन की अपेक्षा करती हूं। जिस प्रकार खेल और खिलाड़ियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, उसी दृढ़ता के साथ हर नागरिक के हक और बेहतरी के लिए संघर्ष करूंगी। आइए, साथ मिलकर बदलाव और विकास की इस यात्रा को सफल बनाएं।
विनेश फोगाट :
विनेश फोगाट ने बजरंग पुनिया और राहुल गांधी के साथ फ़ोटो साझा करते हुए कहा की नेता प्रतिपक्ष जी से मुलाकात में मुझे दिखा कि वे सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि खेल और खिलाड़ियों के सच्चे समर्थक भी हैं। उनका समर्पण देश के हर युवा को एक मजबूत भविष्य की ओर ले जाने का प्रयास है।