19-04-2025 Saturday 05:14 AM
the srp news
केजरीवाल ने लगाए BJP पर गम्भीर आरोप
Politics / 2024-08-31 06:38:38 / Share this article:
ALEX
ALEX

केजरीवाल ने लगाए BJP पर गम्भीर आरोप

केजरीवाल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बहुत ही बुरे तरीके से मेरे साथ व्यवहार किया और मैं था कि झेल पाया अगर कोई आम इंसान होता तो कदापि ही नहीं सहन कर पाता।

 

केजरीवाल :-  केजरीवाल ने अपने इंटरव्यू में भारतीय जनता पार्टी का घेराव करते हुए बहुत बड़े पैमाने पर आरोप प्रत्यारोप किए और उन्होंने कहा कि जब मे जेल के सलाखों के पीछे था। तो मेरे साथ ज्यादती होती थी मेरे साथ अलग व्यवहार किया जाता था। 


मेरे ऊपर हमेशा CCTV के जरिए नजर रखी जाती थी जैसे कि मैं जेल में रहकर बहुत गलत काम कर रहा हूँ। मेरी CCTV की वीडियो PMO ऑफिस भेजी जाती थी और मुझ पर कड़ी निगरानी रखी जाती थी। मुझे हमेशा तोड़ चाहते थे। मेरी इंसुलिन भी उन लोगों ने मना कर दिया था जिससे वज़ह से मेरी तबीयत दिन पे दिन बिगड़ती जा रही है थी। और उन लोगों के लाख कोशिशों के बाद भी मैंने हार नहीं मानी. 





Read More:

Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join

No Comments

Leave a comment

© The SRP News. All Rights Reserved. Designed & Developed by Satyagyan Technology