ग़ाज़ियाबाद में बांग्लादेश के मुसलमान Pinky Bhaiya कौन है : THE SRP NEWS
Pinky Bhaiya :
हाल में ही झड़प का मामला सामने आया है जिसमें पिंकी भैया का साफ़ तौर से दिख रहे है, आपको बता दे की पिंकी भैया एक हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष है।जिनका नाम इस मामले में साफ़ तौर से सामने आया है।
बांग्लादेश के मुसलमान :
बांग्लादेश में जिस प्रकार की स्थित बनी हुयी है उसपे पूरी दुनिया का नज़र है जो कि मानवता को तार तार करने वाला मामला सामने आया है जिसमें वहाँ के हिंदू लोग़ के साथ बुरा बर्ताव के साथ साथ उन्हें मारा जा रहा जिससे वो भारत की तरफ़ कूँच करने के लिए प्रयासरत है। अभी कुछ दिन पहले ही क़रीब 1000 लोग बांग्लादेश बॉर्डर पर देखने को मिले है।
मुसलमानो को क्यू मारा गया :
इस समय बांग्लादेश की घटना देखते हुए बहुत आक्रोश में हिंदू समाज चल रहा है इसी बीच ग़ाज़ियाबाद के सेक्टर 23 में होल्ड कालोनी कुछ लोग जश्न जैसे प्रकिया कर रहे थे जो कि मुसलमान समुदाय से थे वो लोग वही पे झूगी झोपड़ी में रहते है।ये सब देख कर उनपे हिंदू रक्षा दल गली गलोच और मारपीट पे उतर आए और ये सब की सूचना नज़दीकी पुलिस चौकी प्रभारी को दे गयी है और उनके ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है जिसमें क़रीब 10 से 15 अज्ञात लोगों पर कार्यवाही करी गयी है।