तपती सड़क...झुलसाती गर्मी में 665km की दंडवत यात्रा कर उज्जैन पहुंचे पति-पत्नी।
तपती सड़क...झुलसाती गर्मी में 665km की दंडवत यात्रा कर उज्जैन पहुंचे पति-पत्नी; आस्था देखकर हाथ जोड़ने लगे लोग
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहता है. यहां रोजाना कई मन्नती भी उज्जैन पहुंचते हैं और बाबा महाकाल से तरह तरह की मन्नत मांगते है. इसी क्रम में राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहने वाले 55 वर्षीय प्रहलाद उर्फ़ शम्भू बुनकर पत्नी पूजा के साथ उज्जैन पहुंचे. गाड़ी या ट्रेन से नहीं, बल्कि पैदल दंडवत यात्रा कर.