बागेश्र्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने नेमप्लेट को लेके दी चेतवानी।
बागेश्र्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हाल-फिलहाल मे एक बयान दिया है। हालांकि उनका ऐसे कयी बयान आए जिसमें वो अपने धर्म को लेके कट्टरता दिखायी है।
बागेश्र्वर धाम के बाबा ने क्या कहा :
बागेश्र्वर धाम के बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेके काफी चर्चा में हमेशा रहते हैं। अभी हाल फिलहाल मे एक अपने कथा के दौरान उन्होंने दुकानदारों के (नेमप्लेट) को लेके अपने कुछ विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जितने भी दुकानदार अपना दुकान रोड पर रेडी लगाने का काम करते। वो नेम प्लेट जरूर लगाए जिससे पता चल सके कि कौन राम है और कौन रहीम जिससे लोगों की धर्म भ्रष्ट ना हो।
बागेश्र्वर बाबा ने दी चेतावनी :
बागेश्र्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बयानों से जानते जाते हैं। उन्होंने अपने कथा के दौरान कहा कि मैं अपने कथा के दौरान ये बताना चाहता हूँ कि जितने भी लोग हमरी ये बात सुन रहे हैं वो ध्यान दे की किसी का धर्म भ्रष्ट ना हो और अपनी अपनी दुकान पे नेम प्लेट लगाए अन्यथा 10 दिनों के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसने भी नेम प्लेट नहीं लगया है।