19-04-2025 Saturday 06:13 AM
the srp news
भारतीय रेल ने अपने आने वाले 100 वन्दे भारत ट्रेन की खेप रोक दी है।THE SRP NEWS
Business & Finance / 2024-08-14 10:32:44 / Share this article:
ALEX
ALEX

भारतीय रेल ने अपने आने वाले 100 वन्दे भारत ट्रेन की खेप रोक दी है।THE SRP NEWS

भारतीय रेल : भारतीय रेल ने अपने आने वाले 100 वन्दे भारत ट्रेन की खेप रोक दी है।अभी फ़िलहाल नयी वन्दे भारत ट्रेन की डील रद्द कर दी गयी है भारतीय रेल ने 100 वन्दे भारत ट्रेन का टेंडर निकला था लेकिन उसको रद्द कर दिया क्यू की टेंडर की क़ीमत महँगी पड़ रही थी।भारतीय रेल ने इस टेंडर का क़ीमत 30 हज़ार करोड़ टेंडर निकला था।इस प्रोजेक्ट की सबसे कम क़ीमत Alstom India ने लगाया था।

35 साल सर्विस देने के लिए दिए जाते पैसे :

भारतीय रेल के विचार से इस बिड में कम से कम 4 से 5 कम्पनी अपना हाथ बढ़ाएँगे हालाँकि बहुत कम्पनी टेक्निकल राउंड में ही बाहर हो गयी क्यूँकि हर साल 5 वन्दे भारत ट्रेन भारतीय रेल को देने थे।टेंडर जितने वाली कम्पनी को ट्रेन की डिलिवरी देने पर 13 हज़ार करोड़ और बाक़ी के 17 हज़ार करोड़ रुपए मेंटेनेस के नाम पर दिए जाते।

पिछला वन्दे भारत टेंडर क़ीमत :

120 करोड़ रुपए प्रति ट्रेन के हिसाब से दिया गया था पिछला टेंडर हालाँकि अभी तक इस टेंडर पर भारतीय रेल ने किसी भी प्रकार का स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।इसके पहले 200 वन्दे भारत ट्रेन बनाने की 120 करोड़ रुपए प्रति ट्रेन के हिसाब से दिया गया था। वह सभी वंदे भारत ट्रेन स्टील से बनी हुयी थी। ओलिवियर लाॅयसन ने कहा की हम हमेशा भारत सरकार को सपोर्ट करते रहेंगे।हमने अपनी तरफ़ से बिलकुल सही क़ीमत लगाई थी इन ट्रेनों को 220 किलोमीटर की प्रति घंटा की क्षमता स्पीड लायक़ बनाना जाना था। 


Read More:

Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join

No Comments

Leave a comment

© The SRP News. All Rights Reserved. Designed & Developed by Satyagyan Technology