Raksha Bandhan 2024, when is Raksha Bandhan, what day is Raksha Bandhan?,
राखी के दिन भद्रा व पंचक का साया रहने वाला है, जिसके कारण लोगों के बीच राखी बांधने के समय को लेकर असमंजस की स्थिति है। जानें किस समय राखी बांधना रहेगा उत्तम-
Rakhi Best Muhurat 2024: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके बदले में भाई अपनी बहन को जीवन भर सुरक्षा का वचन और उपहार देता है। रक्षाबंधन पर राखी भद्रा या पंचक में नहीं बांधी जाती है। इस साल राखी के दिन भद्रा और पंचक दोनों का योग होने से राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
Rakshabandhan Wish image download,akshabandhan Wish photos

when is Raksha Bandhan in 2024?, Raksha Bandhan Time, Raksha Bandhan Date, what day is Raksha Bandhan,
जानें रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सबसे अच्छा समय - रक्षाबंधन कब है। हर साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024, सोमवार को है।
रक्षा बंधन 2024, कब है रक्षा बंधन, रक्षा बंधन कब है, रक्षा बंधन किस दिन है?, 2024 में रक्षा बंधन कब?, 2024 का रक्षा बंधन
रक्षाबंधन पर भद्रा व पंचक का समय: रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 05 बजकर 52 मिनट से दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। पंचक शाम सात बजे से 20 अगस्त को सुबह 05 बजकर 52 मिनट तक रहेंगे।
पूर्णिमा तिथि कब से कब तक: पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त 2024 को सुबह 03 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी जो कि 19 अगस्त 2024 को दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी।
rakshabandhan Wish 2024 images

Top 10 wishes for rakshabandhan
ये हैं राखी बांधने के उत्तम मुहूर्त:
रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय :- 01:30 पी एम से 09:07 पी एम
अवधि :- 07 घंटे 37 मिनट
रक्षाबंधन के लिये अपराह्न का मुहूर्त :- 01:42 पी एम से 04:19 पी एम
अवधि :- 02 घंटे 37 मिनट
रक्षाबंधन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त :- 06:55 पी एम से 09:07 पी एम
अवधि :- 02 घंटे 11 मिनट
राखी बांधने की विधि :- राखी बांधने से पहले थाली में राखी, रोली, अक्षत और मिठाई रखें। इसके बाद, भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधें और उसे मिठाई खिलाएं। भाई की आरती उतारें और उसके सुखद जीवन की कामना करें। राखी बंधवाने के बाद, भाई को अपनी बहन का आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए।
Read More:
Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join