कैंसर से पूरी दुनिया परेशान है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।हालाँकि बड़े-बड़े शोधकर्ता नए - नए तरीक़े खोज रहे है।हाल ही में शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया है कि व्रत रख के कैंसर से छुटकारा पाया जा सकता है। मेमोरीयल स्लोअन केटरिंग कैंसर सेंटर के एक शोध में बताया गया कि व्रत किस तरह कोशिकाओं पे असर करता है। चूहों पे किए गए रिसर्च के मुताबिक़ व्रत से कैंसर से लड़ा जा सकता है।
व्रत कैंसर के ख़िलाफ़ शरीर में कार्य करता है। व्रत नेचुरल डिफ़ेंश सिस्टम मज़बूत बनाता है। इससे लगता है कि व्रत नेचुरल किलर सेल्स के काम को बढ़ाने में मदद करता है ये फ़ैक्टर्स कैंसर पर हाबी होते है।