ब्लास्ट से घर की छत फटी, चार पेड़ भी जलकर राख
सीतामढ़ी | कोइरौना थाना क्षेत्र के डीघ तलवा गांव में 12-June-2024 बुधवार शाम पांच बजे घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें 12 रिहायशी मड़हे धू-धूकर जल गए। इस अग्निकांड में सभी पीड़ित परिवारों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, डीघ तलवा बस्ती निवासी शिवकुमार सिंह की पत्नी रेखा सिंह शाम लगभग पांच बजे रिहायशी मड़हे में गैस सिलेंडर पर दूध गरम कर रही थीं। इस दौरान गैस में रिसाव होने लगा और आग पकड़ ली। आग तेजी से फैलने लगी और रेखा सिंह जान बचाकर बाहर भाग गईं। कुछ ही देर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और भीषण आग लग गई।
आग इतनी तीव्र थी कि 12 मड़हे और चार घर इसकी चपेट में आ गए। साधू सिंह के घर की छत फट गई और चार पेड़ भी जलकर राख हो गए। गांव वालों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। फायरब्रिगेड को घटनास्थल पर पहुंचने में देर हो गई, जिससे नुकसान और बढ़ गया।
इस आग से बस्ती निवासी शिवकुमार सिंह, राजकुमार सिंह, अनिल सिंह, बड़े लाल सिंह और साधू सिंह समेत कुल 12 रिहायशी मड़हे जल गए। आग ने दो घरों को भी चपेट में ले लिया। पीड़ित परिवारों के घर सहित उसमें रखा सारा सामान जैसे खाद्यान्न, कपड़े, साइकिल, मोबाइल, चारपाई, नकदी आदि जलकर राख हो गए।
सूचना मिलने पर कोइरौना थाना के कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार, चौकी इंचार्ज कटरा रामाशीष बिंद,पूर्व प्रधान श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र, ब्राम्हण समाज अध्यक्ष श्री कमलेश प्रसाद मिश्र, पूर्व प्रधान अजय सिंह चौहान, ग्राम प्रधान गंगाधर यादव आदि घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
Read More:
Join Our WhatsApp Channel: Click Here to Join