स्वाति मालीवाल ने जतायी नाराज़गी आप पार्टी पर लगाये गंभीर आरोप : THE SRP NEWS
स्वाति मालीवाल ने लगाये गंभीर आरोप:
आप पर, हाल ही में आप के कार्यकर्ता के स्वाति मालीवाल के बुरा बर्ताव किया और उन्हें हानी पहुचाने की भी कोशिस किया , इस घटना के ततपश्चात अरविन्द केजरीवाल ने आश्वासन दिया की अन्याय नहीं होगा लेकिन आज के दिन X प्लेटफोर्म में उन्होंने आप पर डायरेक्ट निशाना साधा
और कहा पार्टी के 20 साल पुरानी कार्यकता को आज के आये हुए नए नेता हमें BJP का एजेंट बता रहे है और गुंडों को सरण दे रखे है और दुसरे पे कीचड़ उछाले जा रहे है .स्वाति मालीवाल ने कहा मै गलत के साथ हमेशा लड़ी हूँ और मै लडूंगी भी कड़े शब्दों में उन्होंने नाराज़गी जताई..