हिंदू अध्यक्ष Pinky Bhaiya हुए गिरफ़्तार पुलिस ने दिखाई सख़्ती: THE SRP NEWS
ग़ाज़ियाबाद:
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ने शनिवार के झड़प में कई झूगी झोपड़ी जला के ख़ाक कर दी हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का कहना है की ये लोग़ बांग्लादेश के रहने वाले मुस्लिम है जो की अवैध रूप से भारत में रहने आए है और यहाँ जस्न जैसे माहोल बना के रखे है।
उत्तर प्रदेश पुलिस :
शनिवार को जैसे ही घटना घटित हूया तो सोशल मीडिया पे विडीओ फैल गया और अपराधी के तौर पे खोज बिनोज जारी हुआ लेकिन ये मामला जल्द ही एक मोड़ ले लिए और हिंदू रक्षा दल के पिंकी भैया गिरफ़्तार कर लिए गए और उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपना बयान जारी किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस बयान :
उत्तर प्रदेश पुलिस बहुत तेज़ी से हरकतों में आ गयी जैसे ही सोशल मीडिया पे विडीओ फैला बता दे की पिंकी भैया पर इसके पहले भी कई सारे मुक़दमा दर्ज है, अभी फ़िलहाल पिंकी भैया को गिरफ़्तार कर लिया गया है लेकिन उनके कार्यकर्ताओं का खोज बिनोज जारी है, जल्द ही उनपे कार्यवाही की जाएगी हालाँकि पुलिस ने अपने बयान में ये साफ़ तौर पे बताया की जिन लोगों की झूगी झोपड़ी जलाई गयी वो किसी अन्य देश के नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।
क्या था पूरा मामला :
बांग्लादेश में बहुत बड़ी हिंदू मुस्लिम फ़साद अब भारत में धीरे धीरे पैर पसार रहा है।वहाँ पे हो रही हिंदुओ पे हिंसा अब उसका असर उल्टा भारत में पड़ रहा है बता दे के ग़ाज़ियाबाद में झूगी झोपड़ी में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुस्लिम कुछ जस्न जैसा माहोल बना के रखे थे उसी भी हिंदू रक्षा दल को ये सूचना मिलती है और हिंदू रक्षा दल आक्रोश में आके ऐसा ग़लत कदम उठा लेती है जिसका ख़ामयाजा उनको जेल जाने पे मजबूर कर दिया।